Looking For Anything Specific?

Responsive Advertisement

RJ Kartik Story Lyrics In Hindi

  

कहानी यु नहीं बनती मंज़िल और ठोकरों को खाकर के कहानिया बनती है । जिंदगी यहु ही नहीं बनती है जब तक की उसके साथ परेशानिया , ठोकरे और कुछ पाने की , कुछ करने की जज्बात न हो तो कामयाबियां बहुत ही दूर निकल जाती है । 

हेलो दोस्तों स्वागत है आप सभी का हमरे इस ब्लॉग पोस्ट में इससे पहले मेरा जितने वालो को मेरा सलाम । दोस्तों जिंदगी में सही रस्ते और सही मुकाम में चलने के लिए हमें सच्चे दोस्त , सच्चे साथी की जरुरत होती है जो हमें सही मार्गदर्सन करा सके । 

जैसे की महभारत के युद्ध में कौरवो के पास में हजारो की संख्या में सेना थी लेकिन बिना उचित सलाहकार के वह युद्ध भूमि में हार जाता है थी उसी प्रकार पांडवो के पास में सेना काम थी किन्तु पांडवो के पास में भगवन श्री कृष्ण जी थे जिन्होंने अर्जुन कर मार्गदर्शन देते हु पांडवो का उद्धार किया । 

RJ Kartik Story Lyrics In Hindi

तो चलिए दोस्तों इसी पाकर की मोटिवेशनल कहानी को पढ़ते है और जिंदगी में कुछ नया करने की , मुकाम हासिल करने की सोचते है :-

A STORY OF A BUTTERFLY (RJ Kartik Story Lyrics In Hindi)

एक बार की बात है । एक पेड़ के छोटे डाली में एक छोटे से कोकून लगा रहता है । उस कोकून का डाली एक एक व्यक्ति के बाड़ी में था । वो रोज उस कोकून को देखता था और वह से चला जाता था ।

एक दिन की बात है उस कोकून से एक छोटे से तितली उस कोकून से निकल रही थी । उस समय वह व्यक्ति वंही पर रहता है और कोकून से तितली को निकलते हुए देख लेता है ।

व्यक्ति कोकून से निकलते हुए तितली को देखकर के उसके मन में दया की भावना आ जाती है , उस तितली पर उसे तरस आ जाता है । वह देखता है की कोकून से तितली निकल नहीं पा रही है क्यों न मै इसकी थोड़ी सी मदद कर दू।

vah व्यक्ति मदद के नाम से कोकून के पास में जाता है और कोकून के शीरे को फाड़ देता है जिससे की वह बाहर निकल सके ।

उसके बाद में वह तितली उस कोकून से निकल जाता है ।

कोकून से निकलने के बाद में उस व्यक्ति के चेहरे में मुस्कान उभर आती है और वो मुस्कुराने लगता है ।

लेकिन कोकून से निकलने के बाद में वह तितली जयदा उड़ नहीं पाती है  और उसके शरीर कोई नुकसान हो जाता है वह कमजोर हो जाता है ।

अब आप सभी लोग सोच रहे होंगे की उस व्यक्ति ने उसे दबाया होगा , उस व्यक्ति ने मारा होगा , या कोकून को फाड़ते वक्त हाथ से दब गया होगा लेकिन बिलकुल ऐसा नहीं है ।

वो इसलिए कमजोर हो जाती क्योंकि जब वह कोकून से अपने मेहनत से , पूरी ताकत के साथ में बाहर निकलती तब , वह पुरे जोर के साथ में अपने पंखो पर दबाव लगाती , अपने शरीर पर जोर लगाती , स्ट्रगल करती तब उनके पंख होते , उनके शरीर मज़बूत होते , क्योंकि बिना मेहनत के , बिना परिश्रम के कोई भी चीज हमें और हमारे ले ज्यादा उपयोगी नहीं होता ।

मेरा कहने का मतलब ये है की जब तक हमारे जिंदगी में स्ट्रगल नहीं आएगा तब तक हम उस परिस्थिति का डटकर के सामना नहीं कर पाएंगे । यदि हमारे सामने स्ट्रगल आ जायेगा तो हम उस परिस्थिति से कैसे निकलना है , कैसे काम करना है , कैसे आपने आप को मज़बूत बनाना है ये हमारे सामने आ जाती है ।

थी वैसे ही इस RJ Kartik Story Lyrics In Hindi में तितली के साथ में हुआ है जो बिना किसी मेहनत के अपने आप को सरलता के साथ कोकून से निकल आई ये ही उसकी कमजोरी बन गई ।

दोस्तों RJ Kartik Story Lyrics In Hindiकहानी हमें सिखाती है की जिंदगी में बिना स्ट्रगल किय जो भी चीज हमें मिलता है वो हमें निकम्मा , आलस और कामचोर बना देता है इसलिए जिंदगी में जब ही स्ट्रगल आये तो उसे एक मौका , एक ऑपर्चुनिटी समझ कर के उसके साथ में हस्ते हुए लड़ना चाहिए । यही इस motivational story की शिख है ।

RJ Kartik Story Lyrics In Hindi

Post a Comment

0 Comments